सुजानगढ़: तेरापंथ सभा भवन की नई कार्यकारिणी का गठन आज मौमासर में गुरूदेव आचार्य महाप्रज्ञ के सानिध्य में निर्विरोध किया गया। तेरापंथ युवक परिसर के अध्यक्ष रणजीत बागरेचा, उपाध्यक्ष गोविन्द बाफना और कोषाध्यक्ष विधाप्रकाश को मनोनीत किया गया। शेष कार्यकारिणी का गठन आगामी बैठक में किया जायेगा।