नाट्य नृत्य के माध्यम से बताये शराब के दुष्प्रभाव

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति व उपखण्ड कार्यालय के माध्यम से आयोजित अगस्त क्रान्ति सप्ताह के अंतिम दिन एक शाम देश के नाम का आयोजन किया। रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गोपालपुरा के ख्यातनाम लोक कलाकार धन्नाराम मेघवाल व उनकी टीम ने नाट्य नृत्य के माध्यम से शराब के दुष्प्रभावों के बारे में अपने रोचक अंदाज में बताया। गोपालपुरा के ख्यातनाम कवि हरिराम मेघवाल ने काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा। आयोजन संयोजक एड. सविता राठी ने राष्ट्रपिता के आदर्शों के साथ पुन: लडऩे की ताकत के लिए स्वरचित कविता का पाठ किया।

नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, सह संयोजक अमित मारोठिया ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बालेरां सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी रूपाराम मेघवाल, प्रदीप तोदी, इदरीश गौरी, पार्षद इकबाल खान, अयूब खां नसवाण, बजरंग सैन, डॉ. सी.आर. सेठिया, स्नेहप्रभा मिश्रा, डॉ. कमला शर्मा, मुंशी पंवार, प्रदीप टाक, जगदीशसिंह राठौड़, दिनेश पीपलवा, राधिका राठी, नव्या राठी, डॉ. अक्षय राठी उपस्थित थे। प्रदीप जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here