संवाद के जरिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के आदेश को वापस लेने की मांग

सुजानगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद लाटा के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर संवाद के जरिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के आदेश को वापस लेने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार के सूचना जन सम्पर्क विभाग द्वारा नगरपरिषद एवं नगरपालिका के द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापन को संवाद के जरिए प्रकाशित करवाने के आदेश से विभिन्न समाचारों पत्रों में कार्यरत संवाददताओं की आर्थिक हालात पतली हो गयी है।

स्थानीय संवाददताओं का विज्ञापन के जरिए होने वाली कमाई बंद होने से आजीविका चलना मुश्किल हो गया है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा दिये गये आदेश को वापिस लेकर छोटे रूप से संवाददाताओं की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर पत्रकार संघ के महासचिव अमित प्रजापत, पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार चोटिया, सदस्य तनुज लाटा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here