स्थानीय होलीधोरा के वार्डवासियों ने नगरपरिषद आयुक्त बंसत सैनी को ज्ञापन सौंपकर ब्रेकर लगाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा गया है कि वार्ड 27 व 38 में सिमेन्टेड सडक़े बने होने के कारण कई दफा सडक़ हादसे घटित हो चुके है। गफलत व लापरवाही से सडक़ो पर चलने वाले बाइक सवारों को रोकने व सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से स्पीड़ ब्रेकर लगाने की मांग की है। इस अवसर पर यूनुस खां हासमखानी, मनवर खां ताजनाण, साबीर खां, खुशी मोहम्मद, नूर खां पहाडिय़ान मौजूद थे।