
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार नौ दिवसीय वृक्षारोपण महाअभियान एक मिनख एक पेड़ के तहत ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा न्यायालय परिसर में छायादार वृक्षों के 50 पौद्ये वितरित किये गये। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट, न्यायिक मजिस्टे्रट विनय कुमार सोलंकी ने अधिवक्ताओं एवं नागरिकों को पौद्ये वितरित करते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. भीमशंकर शर्मा, सचिव बनवारीलाल बिजारणियां, हरिश पारीक सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।