अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट ने डकैती की योजना बनाने के आरोपी की जमानत खारिज कर दी है। अपर लोक अभियोजक व राजकीय अभिभाषक डॉ. करणीदान चारण ने बताया कि तीन अगस्त को गुलेरिया होटल के पास गनोड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर इनोवा गाड़ी में बैठ कर डकैती की योजना बनाते 6 जनों को सुजानगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी राकेश पुत्र मदनलाल ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 7, बालाजी धाम के पीछे, अबोहर पंजाब ने जमानत प्रार्थना पत्र एडीजे के समक्ष पेश किया, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।