
मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआई मनोज चौधरी के निर्देशन में हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह, हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल महावीर की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी रामागोपाल पुत्र भागीरथ जाट निवासी बैरासर साण्डवा को 18 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये। इसी प्रकरण में पुलिस ने दूसरे आरोपी उदाराम पुत्र हनुमानाराम मेघवाल निवासी बैरासर, साण्डवा को दस्तयाब करने के साथ ही प्रोडक्शन वारंट के जरिये पूर्णनाथ सिद्ध निवासी ऊंटालड़ को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि 26 अगस्त 2019 को श्री दिगम्बर जैन मन्दिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट शुभम माटोलिया ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।