सालासर रोड़ पर ऑटो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो शिक्षक घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार मेघवाल व मांगीलाल जाखड़ निवासी नौरंगसर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, कि पीछे से आ रहे ऑटो द्वारा टक्कर मारने से दोनो मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये। जिन्हे उधर से गुजर रहे वाहन चालक रामवतार जाट निवासी धां ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचाया, जहां पर चिकित्सक डॉ. महेन्द्र डूकिया ने दोनो घायलों का उपचार किया।
सिर में चोट के कारण रामकुमार को सीकर रैफर किया गया। घायल को अस्पताल पंहूचाने पर पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार और विनोद सोलेरा ने राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाले गुड सेमेरिटन प्रमाण पत्र एं टीम हारे का सहारा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर मददगार रामवतार का सम्मान किया।