नगर के सभी सरकारी व निजी कार्यालयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर भारत व राजस्थान सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए बेहद सादगी के साथ 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर व अध्यक्षता कर रहे सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने ध्वजा रोहण किया। पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने महामहिम राज्यपाल महोदय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को स्मरण करते हुए देश -प्रदेश को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए पहले अपने नगर को स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए शहर के नागरिकों से स्वच्छता को प्राथमिकता के साथ अपनाने के लिए कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद इकबाल खान, अमित मारोठिया, खालिद गौरी, उषा बगड़ा, श्रीराम भामा, आवेश राव, रामपाल यादव, फारूक भुट्टा, प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत, पुरूषोतम लाल चौहान, इरफान खान, सुरेन्द्र सैनी व बजरंगी गौ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन शिक्षक रामलाल गुलेरिया ने किया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उ.प्रा. विद्यालय में संस्था प्रधान महेश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। आदर्श बाल विद्यालय प्राथमिक में सुरेश कुमार कौशिक ने ध्वजारोहण किया। परमार्थ सेवा संस्थान में संस्थान मंत्री जयप्रकाश शर्मा व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति डॉ. विजयराज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, विष्णुदत त्रिवेदी, सत्यनारायण चाण्डक, विजयसिंह बोरड़, सन्तोष बेडिय़ा, कैलाश सराफ, भंवरलाल गिलाण, हाकम अली खान, गणेश मण्डावरिया, महेश पारीक, मदन भारी, दिलीप धवल, भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, एड. मनीष दाधीच, रिछपाल बिजारणियां, कमल दाधीच, बसन्त दाधीच, मुकेश जोशी, अशोक तिवाड़ी, सुमन सामरिया, राधा प्रजापत, चन्द्रप्रभा सोनी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यालय में झण्डारोहण कांग्रेस चुनाव संयोजक व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता राधेश्याम जी अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद अमित मारोठिया, पार्षद इकबाल खान, वरिष्ठ नेता रामपाल यादव, धर्मेन्द्र कीलका, मदन सोनी, युकां अध्यक्ष मुकुल मिश्रा उपस्थित थे। मांडेता स्थित जाट समाज भवन में पूर्व पार्षद टीकमचंद मंडा तथा किसान नेता व पूर्व सरपंच हुकमाराम कड़वासरा ने तिरंगा फहराया। संजीवनी सेवा संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस ऑनलाइन मनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला भामा ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मधु जोशी, मुस्कान मोदी, चन्द्रप्रभा सोनी, रश्मि तूनवाल, विनीता पारीक, किरण नाहटा, मंजू जांगीड़, कृष्णा पारीक, प्रमिला राठी ऑनलाइन थी। ओसवाल उ.मा. विद्यालय में ओसवाल युवक सम्मेलन की कुसुम भूतोडिय़ा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी धन्यवाद ज्ञापित किया। राजकीय कनोई बालिका उ. मा. विद्यालय में प्रधानाचार्या सरोज पूनियां वीर ने ध्वजारोहण किया।
स्टाफ सदस्य अम्बिका स्वामी, मनप्रीत कौर, सम्पत चारण, कमलेश ढ़ाका, स्नेहप्रभा मिश्रा, अनिता सैनी, सरोज नारनौलिया, कुलदीप शर्मा, बिहारीलाल मीणा, हरदयाल बिरड़ा, राधेश्याम प्रजापत, सुरेन्द्र पाण्डे ने कविता, गीत व वक्तव्य के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। राजकीय भूरमल मिश्र बालिका मा. विद्यालय में विजय कुमार ढ़ेनवाल, पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, गंगाधर लाखन, अरविन्द विश्वेन्द्रा, सांवरमल भोजक ने ध्वजारोहण किया। संस्था प्रधान रिंकू सोनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व पार्षद रतनलाल नायक ने कक्षा दस की छात्राओं को पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की। अरविन्द विश्वेन्द्रा ने कक्षा दस के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की तथा क्विज प्रतियोगिता में शामिल 6 छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की। सांवरमल भोजक ने कक्षा दस की दस छात्राओं को नगद पुरूस्कार की घोषणा की। इस अवसर पर छगनलाल सांखला, कृष्णा शर्मा, दीपाराम मेघवाल, विजय कुमार टाक, अजीतसिंह चौहान, मंजुला सैनी, नारायणी कालवा, सुरेन्द्र कुमार, रागिनी सोनी, सन्तोष मेघवाल, शंकरलाल चायल, भंवरलाल पाण्डर, प्रकाश चंद उपस्थित थे।