विद्युत समस्याओं को लेकर भाजयुमो द्वारा वार्ड स्तर पर पत्रक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली बिल के पैसे नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और अनेक प्रकार के शुल्क लगा कर जनता को लूट रही है।
भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करीब 16 वार्डों में घर-घर सम्पर्क कर विद्युत उपभोक्ताओं से पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर मुख्यमंत्री तक पंहूचाने की शुरूआत की है। इस दौरान भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रतन लाल नायक, भंवरलाल गिलाण, महेश जोशी, बंशीलाल गुर्जर, कमल दाधीच, गंगाधर लाखन, हाकम अली, भवानी रांकावत, कासम अली, युसुफ गौरी, सुरेन्द्र रांकावत, प्रमोद, लक्ष्मीकान्त मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जा कर पत्रकों पर हस्ताक्षर करवाये।