
स्थानीय पुलिस थाने में गाय चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक कुमार पुत्र गोपालराम प्रजापत निवासी दुलियां बास, वार्ड नं. 29, सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 31 जुलाई की दोपहर में मेरी पालतू गाय घर के बाहर गली में खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गाय के मालिक गोपाल प्रजापत ने गाय के बारे में जानकारी देने वाले को पांच हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।