नगरपरिषद में सभापति व पार्षदों का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। सैनी ने बताया कि नगरपरिषद के बोर्ड का कार्यकाल 20 अगस्त को पूर्ण होने के पश्चात स्वायत एवं शासन विभाग द्वारा नये बोर्ड का गठन नहीं होने तक प्रशासक की नियुक्ति की है। पदभार ग्रहण करने से पूर्व आयुक्त सैनी ने विद्वान पं. विजयशंकर मिश्रा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लेखाधिकारी भंवरलाल मेघवाल, लेखाकार लोकेश जांगीड़, गौतम सहित नगरपरिषद के कार्मिक उपस्थित थे।