सात महिलाओं सहित 181 जनों ने किया रक्तदान

स्व. विद्याद्यर मान की पुण्य तिथि पर मान पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में सात महिलाओं सहित कुल 181 जनों ने रक्तदान किया। समाजसेवी मदनलाल गुलेरिया ने शिविर का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के निरीक्षक प्रभुदयाल फलवाडिय़ा व सुजानगढ़ थाने के एएसआई तनसुखराम नैण थे।

लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक व संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने रक्त्त संग्रहण किया। शिविर को सफल बनाने में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार, कुलदीपसिंह राठौड़, पराग बुगालिया, अरविन्द विश्वेन्द्रा, प्रदीप बाबरिया, नरेश माली, विजय माण्डिया, दीपक भास्कर, विजय चौहान, एड. मनीष दाधीच, रिछपाल बिजारणियां, मोहनलाल, इमरान, बबलू भार्गव, ओमप्रकाश फगेडिय़ा, भगवानाराम, सुखाराम, अनिल भाटी, शंकर सैनी ने अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्या कमला मान, विक्रम, मोहित, कविता, जगदीप, अशोक, मुकेश, संदीप, पायल, मोनू ने अतिथियों एवं रक्तदाताओं का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here