अगस्त क्रान्ति कार्यक्रमों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

स्वतंत्रता दिवस पर अगस्त क्रान्ति के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस में बैठक हुई। बैठक में अगस्त क्रान्ति के तहत होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। एसडीएम गुर्जर ने बताया कि अगस्त क्रान्ति के तहत नौ अगस्त को नौरंगसर में स्वतंत्रता सेनानी हरिराम ढ़ाका का सम्मान किया जायेगा। इसी दिन पशु चिकित्सालय में वृक्षारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण किया जायेगा। भारत छोड़ो आन्दोलन पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।

10 अगस्त को घंटाघर, नाथो तालाब पार्क, गणेश मन्दिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। 11 अगस्त को सुजानगढ़ व छापर के सफाई कर्मियों का सम्मान किया जायेगा। 12 अगस्त को नाथो तालाब पार्क में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा उपस्थितजनों को काढ़ा पिलाया जायेगा। 13 अगस्त को नगरपरिषद सभागार में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जायेगा। 14 अगस्त को गोपालपुरा में ऑनलाइन किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त को यंग्स क्लब में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में कार्यक्रम नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, संयोजक एड. सविता राठी, प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत, रामेश्वर खीचड़, प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां, बलदेव ढ़ाका, वनपाल मोहनलाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here