अनिता ने की पीएचडी

शिक्षक गिरधारीलाल गोदारा व भागीरथीदेवी गोदारा की सुपुत्री अनिता गोदारा श्रीगंगानगर के टांटिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। एसडीएस कन्या महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री सेठिया ने बताया कि परिवर्तित भारतीय व्यवस्थाओं के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी उपन्यासों में चित्रित विकलांग पात्रों का मनोवैज्ञानिक, आर्थिक एवं सामाजिक विश्लेषण विषय पर प्रो.(डॉ) वेद शर्मा के निर्देशन में अनिता ने यह शोद्य सम्पन्न किया।

डॉ. सेठिया ने बताया कि अनिता महाविद्यालय में अध्ययन के समय से ही समाजपरक विषयों की साहित्य में उपादेयता के प्रति शोध परक दृष्टि रखती आई है। प्रस्तुत शोध कार्य भी वर्तमान के नव्य विमर्शों के अंतर्गत आये विकलांगो पात्रों की पूर्ण भागीदारी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मौलिकता के साथ किया गया है। गिरधारीलाल गोदारा ने बताया कि उनकी पुत्री आरम्भ से ही समाज के अभावग्रस्त तबके को राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल करने की गहन रुचि रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here