सूदखोरों द्वारा ब्याज वसूलने के लिए अभद्र व्यवहार करना मामूली बात है, कईं बार यह अभद्र व्यवहार से आगे बढ़ कर मारपीट भी कर लेते हैं तो कईं बार सूदखोरों से परेशान व्यक्ति अपना जीवन ही समाप्त कर लेता है। ऐसा ही एक मामला सुजानगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार विक्की सोनी पुत्र लालचंद सोनी, जो कि एक निजी डेन्टल क्लिनिक चलाता था, ने सूदखोरी से परेशान हो कर अपना निजी क्लिनिक व गाड़ी बेच दी। लेकिन इसके बावजूद वह कर्जा चुकाने में नाकाम रहा।
जिसके कारण उसने सूदखोर से परेशान होकर सुजानगढ़ छोड़ दिया और जयपुर रहने लगा। गत दिनों वापस आने पर पवन जोशी उर्फ पिनू उसके घर वसूली के लिए आया और उसके साथ मारपीट की तथा लिखापढ़ी करवाने के लिए जबरदस्ती कोर्ट ले गया। लेकिन वहां पर भीड़ होने के कारण मौका देख कर विक्की वहां से निकल गया और थाने पंहूच गया। जहां पर सुनवाई नहीं होने पर उसने डीएसपी व एएसपी के समक्ष गुहार लगाई। उसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज हुई। परिवादी विक्की ने आरोप लगाया है कि उसने बहुत ज्यादा दर से सूदखोरी करने तथा सूदखोरी व ब्याज के लिए परेशान करने के साथ ही ब्याज के लिए मारपीट करने के आरोप लगाये थे। लेकिन पुलिस ने मारपीट की धाराओं में ही मामला दर्ज किया है। एसपी को भेजे पत्र में परिवादी ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।