
कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर टिड्डी से निजात दिलाने व नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। गोदारा ने पत्र में लिखा है कि जिले की सुजानगढ़, रतनगढ़ व बीदासर तहसीलों में विगत मई माह से लगातार टिड्डी दल का आना जारी है। कई गांवों में टिड्डी दल तीन से पांच बार आ चूका है, जिसने प्री मानसून से काश्त बाजरी, मोठ, मूंग, तिल, आदि की फसल को पूर्णतया नष्ट कर दिया है तथा सिंचित क्षेत्र में नर्मा व मूंगफली की फसल चट कर दी। पत्र में बताया गया है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा टिड्डी को मारने के प्रयास किये गये, लेकिन 40 प्रतिशत टिड्डी ही नष्ट हो रही है। पत्र में गोदारा ने बताया है कि कोरोना काल में किसान वैसे ही दुखी है, टिड्डी द्वारा फसलों को चट करने से उसे भारी नुकसान हुआ है।