तिरपाल एसोशियसन ने उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर मेगा हाइवे पर जलाये जा रहे तिरपाल के स्क्रेप में अपनी भुमिका होने से इंकार करते हुए जांच करवा कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मेगा हाइवे पर जैन विश्व भारती रोड़ पर तिरपाल के स्क्रेप में आगजनी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर सुजानगढ़ के तिरपाल व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराये जाने की जानकारी मिली।
जबकि सुजानगढ़ के तिरपाल व्यापारी अपना स्क्रेप नगरपरिषद के डम्पिंग यार्ड मेंं डाल रहे हैं। तिरपाल स्क्रेप की आगजनी से तिरपाल एसोशियसन का किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है। ज्ञापन में तिरपाल का स्के्रप जलाने वाले का पता लगा कर उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में मोहम्मद अली चौहान, टीपू सुल्तान, अब्दूल करीम खीची, मो. रफीक, रोशन खीची, सलीम खीची, बरकत अली, मेहमूद भाटी, इमरान, अख्तर अली सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।