क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन बरसात का दौर जारी रहा। बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर है। बरसात के अभाव में दम तोड़ रही फसलों को इससे नवजीवन मिल गया है। बच्चों ने बारिश में नहाने तथा सडक़ पर बहते पानी में नाव चलाने का आनन्द लिया। लोगों ने घरों में खाली हो रहे पानी भण्डारण के कुण्डों में बरसात का पानी लिया।
शुक्रवार सुबह शुरू हुई बरसात का दौर दोपहर तक जारी रहा। रूक-रूक कर आते सावन के ळोर से मौसम सुहावना हो गया तथा तापमान में गिरावट के साथ ही झुलसाती गर्मी से राहत मिली। सुबह बरसात होने से बाजार देर से खुले, लेकिन ग्राहकी कम रही। बरसात के कारण शहर के गांधी चौक, नलिया बास, वाल्मिकी बस्ती सहित अनेक नीचले मौहल्लों में पानी भर गया तथा दोपहर बाद तक पानी की निकासी होती रही। बरसाती पानी भरने से गांधी चौक सहित मुख्य बाजार में दुकानदारों को ग्राहकों के स्थान पर अपनी दुकान में पानी नहीं घुसे, इसके लिए प्रयास करते नजर आ रहे थे।