व्यवहारिक ज्ञान के परिक्षण के लिए होगी ऑनलाइन क्विज

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय द्वारा सुजलांचल क्षेत्र की स्कूली छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान के परिक्षण के लिए ऑनलाइन क्विज का 15 जुलाई को आयोजन किया जायेगा। प्राचार्या डॉ. साधनासिंह ने बताया कि नवाचार के तहत महाविद्यालय में इनोवेटिव प्रोग्राम ऑन एप्लाइड अकेडमिक्स योजना के तहत विभिन्न विषयों के व्यवहारिक ज्ञान को महत्व देते हुए क्षेत्र की स्कूली छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान के परिक्षण के लिए 15 जुलाई को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जायेगा।

क्विज संयोजिका जयश्री सेठिया ने बताया कि सुजलांचल क्षेत्र के सुजानगढ़ ब्लॉक के 32, जसवन्तगढ़ कलस्टर के 29 तथा लाडनूं ब्लॉक के 32 सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 11 वीं एवं 12 वीं अध्ययनरत छात्राओं को क्विज में भाग लेने के लिए पहले ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। प्राचार्या डॉ. साधनासिंह ने बताया कि क्विज में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रतिभागी को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर महाविद्यालय द्वारा सुजलांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here