लेवल के चक्कर में लटकी सडक़

शहर के वार्ड नं. 24 में लेवल के चक्कर में एक सडक़ लटक गई है। जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 24 में इन्द्रसिंह के घर से लेकर ताल तक वाया स्वामी जी के घर तक सडक़ का निर्माण होना है, जिसके लिए करीब एक सप्ताह पहले पुरानी सडक़ को तोड़ दिया गया था। जिसके पश्चात इस सडक़ को पीछे की सडक़ के लेवल से मिलाने के लिए खोदना शुरू किया, तो गली के लोगों ने कहा कि इसे ऊंचा बना दो, लेकिन तकनीकी अधिकारी इस पर सहमत नहीं हुए।

वार्डवासी ओमसिंह ने बताया कि सडक़ नीची बनाई गई, तो बरसात के समय में ताल का पानी हमारे घरों में आ जायेगा। जबकि अन्य लोगों का कहना है कि सडक़ ऊंची बनाई गई तो हमारे घरों के सामने पानी रूकेगा। इस प्रकरण में लोगों ने नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी व सभापति के नाम ज्ञापन सौंप कर सडक़ का निर्माण पूरा करवाने की मांग की है। ज्ञापन पर पूसादास, तिलोकदास, किशोर, सांवरमल प्रजापत, नितेश स्वामी, कालूराम व ओमसिंह के हस्ताक्षर हैं। नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता विक्रम जोरवाल ने बताया कि उन्होने लोगों से समझाईश की थी कि सडक़ का लेवल पीछे की सडक़ से ऊपर रखना नियमानुसार नहीं है तथा इससे घर नीचे होंगे, लेकिन लोग नहीं माने।

सडक़ को खुदवाकर पीछे की सडक़ के लेवल के अनुसार ही निर्माण करवाया जायेगा। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि तकनीकी अधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि लोग पीछे की सडक़ के लेवल से ऊंची सडक़ बनाने की कह रहे हैं, जो कि सम्भव नहीं है। पिछली सडक़ के लेवल से ही सडक़ का निर्माण करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here