आबसर- कला वर्ग में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्र – छात्राओं का सम्मान ।। गांधी बाल निकेतन संस्थान में होनहार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र किलका, गिरदावर भींवाराम किलका, सरपंच गिरधारी लाल कांटीवाल,उपसरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल सुथार, ग्रामसेवक जितेंद्र सिंह , व्यवसायी नारायणराम सिंवर, सुरेश कुमार किलका, गांधी बाल निकेतन विधालय के निदेशक नारायणराम किलका, प्रधानाचार्या इंद्रा कड़वासरा सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे । गांधी बाल निकेतन विधालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में होनहार विद्यार्थियों के अभिभावकों व अध्यापकों के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
गांधी बाल निकेतन के इतिहास व्याख्याता अशोक कुमार किलका ने बताया आबसर ग्राम में गांधी बाल निकेतन संस्थान उ..मा.वि. आबसर में छात्रा अंकिता किलका व कोमल खिलेरी Centre topper1st,93.80%अंक, अनिता राजपुरोहित Center topper2nd ,92.80% अंक , दीपिका चौधरी,91.80%अंक प्राप्त कर शानदार रिजल्ट दिया है । विधालय के टापर्स सहित अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रकाश हुड्डा , सुनीता किलका, पंकज किलका, विकास मील, मोनिका बिजारणियां आदि छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया । पीथाराम ज्याणी ने बताया कि गांधी बाल निकेतन संस्थान के इतिहास व्याख्याता अशोक कुमार किलका व आबसर के सरकारी विधालय की कक्षा टाॅपर छात्रा चुकी (90.40 % ) का भी संस्थान परिसर में विशेष सम्मान किया गया । समारोह में छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता धर्मेंद्र किलका व सरपंच गिरधारी लाल कांटीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थियों व शिक्षकों के अथक प्रयासों से ही परिणाम शत प्रतिशत रहा है । तथा सभी विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।