शहर में बरसात रूके तीस घंटे से भी अधिक का समय बीत अनेक गलियों से समाचार लिखे जाने तक बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाई। शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक आई बरसात के बाद तीस घंटे से भी अधिक का समय व्यतीत हो चूका है, लेकिन अभी तक शहर के गांधी चौक, लाडनंू बस स्टैण्ड, नया बास में चैम्बर रोड़, झंवर रोड़, गांधी चौक में अरोड़ा होटल की गली, सांड चौक से भौजलाई चौराहे की ओर जाने वाले आम रास्ते पर बरसात का पानी भरा पड़ा है।
बरसात का पानी भरा होने से एक शव यात्रा को गंदे पानी से गुजरना पड़ा है। यूं तो नगरपरिषद ने नालों की सफाई के नाम लाखों रूपये खर्च किये हैं। परन्तु शहर के हालात देख कर तो ऐसा लग रहा है कि सफाई के नाम पर केवल लिपापोती हुई है। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई हुई होती तो बरसात का पानी अब तक सडक़ों पर नहीं पड़ा होता, सडक़ें कब की सूख चूकी होती।