
संगीत साधना संस्थान द्वारा लॉक डाउन के समय शुरू की गई ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मीकान्त करवा प्रथम रहे। संस्थान सचिव मुकेश रावतानी ने बताया कि लॉक डाउन में लोगों को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखने के साथ ही स्वस्थ मनोरंजन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हर कोई भाग ले सके, इसके लिए लाईक्स के आधार पर निर्णयात्मक प्रतियोगिता रखी गई। रावतानी ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 प्रतिभागी फाइनल में पंहूचे।
जिनमें से प्रथम स्थान पर लक्ष्मीकांत करवा, द्वितीय स्थान पर भारती शर्मा एवं तृतीय स्थान पर कृष्णाकांत करवा रहे। संस्था अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए संगीतकार दिलीप सेन, पंडित भवदीप जयपुर वाले, राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, अली मोहम्मद, कमल भियानी, प्रदीप पंडित, मुन्नवर अली आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष विकास सोनी ने बताया कि विजेताओं को क्रमश 5100/-, 2100/- एवं 1100/- रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा एवं इन तीनों के गानों का एक एल्बम बनाया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के विनोद सैन, संदीप सोनी, सांवरमल प्रजापत, शिवकुमार शर्मा, श्याम सुंदर, गिरधारी काबरा, हनुमान चंदेलिया, ललित शर्मा आदि ने सहयोग किया।