30 कार्टून अवैद्य शराब के साथ एक गिरफ्तार

आबकारी पुलिस ने अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद की है। आबकारी थाने के एएसआई लीलाधर ने बताया कि बीदासर थाना क्षेत्र के गांव ढढ़़ेरू भामूवान निवासी आमूसिंह पुत्र जीवराजसिंह राजपूत के घर पर मुखबीर की सूचना पर दबिश दी गई। जिसमें मौके पर 30 पेटी/कार्टून (1440 पव्वा) अवैद्य देशी शराब मिली।

जो कि श्री गंगानगर शुगर मिल निर्मित व उत्तर प्रदेश बिक्री की है। आरोपी आमूसिंह को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां पर आरोपी को तीन दिन के रिमाण्ड पर दिये जाने के आदेश दिये गये। कार्यवाही करने गई टीम में एएसआई लीलाधर के साथ जमादार द्वितीय राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल भंवरसिंह, लालाराम, प्रेमप्रकाश, उमाराम, रामकरण थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here