घर-घर जाकर किया बेटियों का सम्मान

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं कला वर्ग में होली धोरा कायमखानी समाज की बेटियों ने परचम फहराया है। बेटियों की इस उपलब्धि पर समाज के युवाओं ने उनके घर जा कर सम्मान किया। सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के निदेशक गुलजार खान ने बताया कि 12 वीं कला वर्ग में कायमखानी समाज होली धोरा की सारमीन बानो पुत्री फारूख खान ने 88.20 प्रतिशत, साइना बानो पुत्री नबी रसूल खान ने 82 प्रतिशत तथा अमरीन बानो पुत्री याकूब खान ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कायमखानी समाज को गौरवान्वित किया है।

जिस पर समाज के युवाओं ने उनके घर -घर जा कर माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। गुलजार खान ने बताया कि परिश्रम के पसीने से जब सफलता की फसल खिलती है, तब समाज का दायित्व बन जाता है कि वह अपने होनहारों का सम्मान करें तथा जो पिछड़ गये हैं, उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के निदेशक गुलजार खान, इरफान, साबिर, फारूख खान ने घर-घर जा कर बेटियों का सम्मान करते हुए भविष्य में सफलता की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here