दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व. धर्मचंद राखेचा की चर्तुथ पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्रों संजय, सुनील राखेचा सुजानगढ़ निवासी, कोलकाता प्रवासी के सौजन्य से आयोजित लोक मंगल कार्यक्रम के तहत नगर व समीपस्थ बस्तियों के जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा व सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा की प्रेरणा से क्लब सभागार में आयोजित सादे समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी पवन चितलांगिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर क्लब के दानमल शर्मा, योगेन्द्र भोजक, कुणाल सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।