
खानपुर रोड़ पर बने पम्प को सुचारू करने की मांग को लेकर मौहल्लेवासियों ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि तगाला मस्जिद के पास खानपुर रोड़ पर नगरपरिषद द्वारा पम्प हाऊस बना हुआ है, जो पिछले कईं दिनों से बंद पड़ा है। जिसके कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे गंदा पानी सडक़ पर एकत्रित होने के साथ ही हमारे घरों में जा रहा है।
जिसके कारण मौहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में पम्प चालू करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में मोहम्मद अली चौहान, टीपू सुल्तान, अब्दूल करीम खीची, मो. रफीक, रोशन खीची, सलीम खीची, बरकत अली, मेहमूद भाटी, इमरान, अख्तर अली सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।