
शहर में कोरोना का प्रकोप बढऩे लगा है। पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चिकित्सकीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नं. 28 निवासी 70 वर्षिय वृद्ध और उसके वार्ड नं. 35 में रहने वाले 40 वर्षिय पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। वहीं छापर के एक तीस वर्षिय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। पिता-पुत्र के परिवार में पहले कोई परिजन बीमार था, जिसकी जयपुर जांच करवाई गई। बाद में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ये लोग हरिद्वार जा कर आये।
उसके पश्चात इनकी जांच की गई, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं तीस वर्षिय युवक अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने आया था, चिकित्सक की सलाह पर युवक की कोरोना जांच की गई। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 41 जनों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 38 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, वहीं तीन जनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि उपज मण्डी एवं बैंकों के कर्मचारियों सहित कुल 70 जनों की जांच की गई।