शहर के वार्ड 35 के 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रैगर बस्ती रविदास आश्रम के पास एक ही परिवार के 25 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से शहर में हडकंप मच गया। पीएमओ डॉ.सुरेश कालानी ने बताया कि रेपिड रेस्पॉन्स टीम द्वारा तीन एम्बुलेंस के जरिये सभी पॉजीटिव मरीजों को चूरू कोविड सेंटर भेजा गया है। डॉ.कालानी ने बताया कि शुक्रवार को 86 जनों के सैम्पल सुजानगढ़ राजकीय बगडिय़ा में लिए गए जिनकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी के अनुसार परिवार के एक सदस्य की जयपुर में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उसके शव को जयपुर से लाकर यहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद पिता पुत्र मृतक की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गये थे। हरिद्वार से आने के पश्चात गत 22 जुलाई को पिता-पुत्र की जांच की गई। जिनकी 23 जुलाई को रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
जिसके बाद दोनों को चूरू भेज दिया गया तथा परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई। जिसमें 25 अन्य सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। एक साथ 25 जनों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के पश्चात रैगर बस्ती पहुंचे एएसपी सीताराम माहिच ने वार्ड को सील करने के साथ हर गली को लकड़ी की बलियों से बंद करने के निर्देश उप निरीक्षक हंसराज लूणा को दिए। एएसपी सीताराम माहिच ने वार्डवासियों से घरों में रहने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार अमर सिंह, एएसपी सीताराम माहिच, नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. रामचन्द्र रैगर, सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा, टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुंदर स्वर्णकार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त व उपसभापति की दूरभाष पर हुई बहस – वार्ड 35 के पार्षद व नगरपरिषद के उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने अपने वार्ड 35 में 25 मरीज कोरोना संक्रमित आने के बाद नगरपरिषद आयुक्त बसन्त सैनी को बलियों से गलियां ब्लॉक कराने की बात कही। जिस पर आयुक्त ने कहा कि टेंट मालिक का नगरपरिषद का बकाया भुगतान होने के कारण बलिया लगाने से मना कर रहा है। जिस पर उपसभापति ने आयुक्त को कहा कि बलियां लगाओ और गली ब्लॉक करो अतिआवश्यक है।
जिस पर आयुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि बलिया घर से लाकर लगाऊ क्या यव जवाब सुनकर उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने आयुक्त को भाषा सुधारने की बात कहते हुए कहा कि ऐसी भाषा नही चलेगी। इसके बाद उपसभापति बाबुलाल कुलदीप ने जिला कलेक्टर प्रदीप के गांवडे को दूरभाष पर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। वंही आयुक्त बसन्त सैनी ने कहा कि सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह को मौके पर भेज दिया गया है। टेंट का भुगतान बकाया होने के कारण टेंट मालिक द्वारा बलियों का मना कर दिया सभापति जी के टेंट से गलियो से लोहे के पाइप लाकर उन्हें ब्लाक कर दिया है।