कोरोना संक्रमित की जयपुर में मौत

शहर के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जयपुर के अस्पताल में मृत्यु हुई हैं, वहीं लोढ़सर गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार शहर के लुहारा गाडा मौहल्ले के एक व्यक्ति की जयपुर के अस्पताल में मृत्यु के बाद राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय की रेपिड रेस्पॉस टीम ने मृतक के 15 परिजनों की स्क्रिनिंग की गई तथा शुक्रवार को परिजनों के सैम्पल लिए जायेंगे। जानकारी के अनुसार मृतक 13 जुलाई को जयपुर के अस्पताल में भर्ती हुए थे, 14 को सैम्पल लिया गया, 15 को रिपोर्ट पॉजीटिव आई और 16 जुलाई सुबह मौत हो गई।

मृतक सांस की बिमारी से पीडि़त बताया जा रहा है। नगरपरिषद द्वारा लुहारा गाडा मौहल्ले में बुधवार व गुरूवार लगातार दो दिनों से सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लोढ़सर में एक युवक कोरोना संक्रमित आया है। संक्रमित युवक शराब ठेके पर सेल्स मैन है, वहीं पर उसके किसी के सम्पर्क में आने से उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 15 जुलाई बुधवार को सेल्समैन की जांच हुई और गुरूवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट आने के पश्चात संक्रमित को चूरू भेजा गया है। सेल्समैन के परिजनों एवं सम्पर्क में आने वालों के शुक्रवार को सैम्पल लिए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here