सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एक बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव आने के बाद बुधवार को रामपुरिया कटले में स्थित सेन्ट्रल बैंक व दुकानें बंद रही। मंगलवार देर शाम को बैंक कर्मी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के पश्चात बुधवार को बैंक कर्मी को चूरू भिजवा दिया गया। नगरपरिषद के कार्मिकों ने बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद बैंक व अन्य के आस-पास के क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का छिडकाव किया।
वहीं बैंक के चार अन्य कर्मचारियों के भी चिकित्सा विभाग ने कोविड के सैम्पल लिये। शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद अधिकत्तर लोग बाजार में मास्क पहने नजर आये। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने बताया कि बैंक शाखा स्टाफ के सात लोगों तथा संक्रमित के परिवार के चार जनों के सैम्पल लिए गये हैं।