पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शह मात का खेल बंद कर अपने वादे के अनुसार फ्लोर टेस्ट और बाड़ा बंदी को छोड़ कर मंत्री मण्डल का विस्तार करने की हिम्मत करनी चाहिए। पोसवाल ने मुख्यमंत्री पर आगे बढऩे के लिए झूठी ऑडियो, सीडी, मुकदमें लगाने और बदनाम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि साथियों को बदनाम कर उनकी राजनैतिक हत्या करने के लिए गहलोत एसओजी, एसीबी और विधानसभा अध्यक्ष का दुरूपयोग कर रहे हैं।
कोरोना काल में कानून का खुला दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए सरकार के पास बहुमत है तो विधायकों की सदस्यता समाप्त करवाने के प्रयास करने के बजाय मंत्री मण्डल का विस्तार कर जनता के बीच आये। प्रदेश की जनता कोरोना, टिड्डी, अकाल, बेरोजगारी से त्राहिमाम् त्राहिमाम् कर रही है और मुख्यमंत्री मंत्री मण्डल के साथ होटलों में छुपे हुए हैं तथा विधायकों की सेवा में पूरी मशीनरी को लगा रखा है।