अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा द्वारा राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर टिड्डी दल से किसानों की फसल बचाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश के चूरू, बीकानेर, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर आदि जिलों में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है। टिड्डी दल के कारण सुजानगढ़ क्षेत्र के किसानों के होश उड़े हुए हैं, किसानों को अपनी फसल की चिन्ता सता रही है।
ज्ञापन में राजस्थान सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगे होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन को पाबंद कर किसानों की फसल का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में किसान सभा सचिव कॉमरेड रामनारायण रूलानियां, अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, मुमताज काजी, शंकरलाल बाबरिया, महबूब बडग़ुजर, अब्बास काजी, कासम खान मोयल, मनोज जाट आदि शामिल थे।