भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की कल शनिवार को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर भाजपा कार्यालय में विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई। विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा ने20 जून शनिवार को होने वाली जन संवाद रैली व 26 जून को होने वाले मण्डल सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। बैठक में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बजरंगलाल गुर्जर, कुन्दनमल दाधीच के सानिध्य में आयोजित बैठक में मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, सालासर के मनोज शर्मा, बीदासर के अरूण तिवारी, कानूता के बजरंगसिंह शेखावत, कातर के अखाराम जाखड़, साण्डवा के नारायणराम प्रजापत उपस्थित थे।
वक्ताओं ने रैली व सम्मेलन को अधिक से अधिक सफल बनाने का आह्वान किया। मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला प्रवक्ता एड. मनीष दाधीच ने पत्रवाचन किया। अतिथियों ने जन संवाद रैली के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में धर्मवीर पुजारी, विधाधर मेघवाल, विष्णुदत त्रिवेदी, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, जगदीश सेवदा, खुशीराम चांदरा, सुमन सामरिया, महेश जोशी, मदनलाल भारी, गौरव इन्दौरिया, मनोज ढ़ाका, हनुमान स्वामी, सहीराम सिद्ध, नितेश नाई, श्रवण ढि़ढ़़ारिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।