करीब एक महीने से क्षेत्र में विचरण करने वाले टिड्डी दल ने किसानों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों को परेशान और चिंतित कर रखा है। रविवार रात को टिड्डी दल ने दूंकर में पड़ाव डाला। बीदासर के सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि दूंकर में टिड्डी दल के पड़ाव डालने की सूचना मिलने पर टिड्डी नियंत्रण के आवश्यक साधन व संसाधन चार टै्रक्टर मांउटेड स्प्रेयर, एक पानी का टैंकर और कीटनाशक की व्यवस्था कर रविवार रात्री में टिड्डी नियंत्रण अभियान शुरू किया, जो कि सोमवार सुबह तक जारी रहा। कु
मावत ने बताया कि अभियान के दौरान डेढ़ किमी लम्बे व एक किमी चौड़े टिड्डी दल का पूरी तरह से सफाया कर दिया। दूंकर में आये टिड्डी दल में से एक भी टिड्डी जीवित नहीं बच सकी, यह विगत एक महीने के दौरान क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियानों में पहली बार हुआ है।