बीकानेर जिले के नोखा की सीमा से बीदासर क्षेत्र के गांव लालगढ़ व बाढ़सर में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है। टिड्डी दल के आने की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पंहूचे। शुक्रवार रात को टिड्डी दल का जमावड़ा लालगढ़ व बाढ़सर में रहा। जिस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पंहूच कर मौका मुआयना किया।
बीदासर के कृषि विभाग के सहायक अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात टिड्डी नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन टै्रक्टर मांउटेड स्प्रेयर, पानी का टैंकर, कीटनाशक की व्यवस्था कर रात्री में ही नियंत्रण का कार्य शुरू कर दिया, जो कि शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी रहा। नियंत्रण अभियान के दौरान 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 70 से 80 प्रतिशत तक टिड्डी की मोटिलिटी हुई। इस अवसर पर लालगढ़ सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच, बाढ़सर सरपंच सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।