
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पैट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने तथा फिल्म अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के बीच लगातार पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें गरीब व किसानों तथा मजदूरों के साथ अन्याय है।
लॉकडाउन में गरीबों के पास रोजगार उपलब्ध नहीं है तथा महंगाई आसमान छू रही है तथा किसान टिड्डी के हमले से फसल खराब होने की वजह से परेशान है। ज्ञापन में पैट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने तथा फिल्म अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष महावीरसिंह परावा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में श्रवणसिंह रामपूर, पूर्णसिंह परावा, श्रवणसिंह राठौड़ निमड़ी, जयदीपसिंह राजियासर, दलीप स्वामी सुजानगढ़, भुपेन्द्रसिंह बोबासर, नरेन्द्रसिंह बोबासर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।