राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश शुरू

राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए स्नातक भाग द्वितीय एवं तृतीय एवं स्नातकोत्तर उतराद्र्ध के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो चूके हैं। प्राचार्य एच.एस. झूरिया ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर बी.ए., बी.एस.सी, बी.कॉम. प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा एम.ए. व एम. कॉम पूर्वाद्र्ध के नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है तथा प्रमोटेड विद्यार्थी ई मित्र पर जाकर अपना शुल्क जमा करावें।

नोडल अधिकारी डॉ. गजादान चारण ने ई मित्र पर शुल्क जमा करवाने की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून है तथा निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश स्वत: निरस्त माना जायेगा। महाविद्यालय में कला संकाय के लिए सुलोचना सोनी, वाण्ज्यि संकाय के लिए डॉ. वी.के. सिंघल, विज्ञान संकाय के लिए सीता सोनी को प्रवेश कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। प्रवेश कार्यालय प्रभारी प्रो. सप्तेश कुमार ने बताया कि ई मित्र पर शुल्क जमा करवाने के अलावा विद्यार्थियों को अन्य कोई दूसरी कार्यवाही नहीं करनी है। शुल्क के अलावा अन्य कोई दस्तावेज जमा नहीं करवाने है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here