
सुजानगढ़ के सभी गायक कलाकारो एवम् साउंड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन दिया गया। गायक कलाकारों एवं साउण्ड सिस्टम लगाने वालों ने ज्ञापन में धार्मिक कार्यक्रमों की इजाजत देने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण गायक कलाकारों एवं साउण्ड सिस्टम वालों का काम बिल्कुल ही ठप्प हो गया है तथा निकट भविष्य में इसके शुरू होने की उम्मीद भी कम ही है।
ज्ञापन में गरीब कलाकारों को जनहितकारी योजना से जोड़ कर राशन सामग्री व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये कलाकारों में योगेश चतुर्वेदी, नवरत्न पारीक, विकास सोनी, आकाश सोनी, शंकर माहेश्वरी, अनवर, मुख्तार, रामेश्वर भाट, हेमन्त सोगाणी, कपिल पारीक, मो. हुसेन सहित अनेक कलाकार व साउण्ड सिस्टम से जुड़े लोग शामिल थे।