श्रमदान कर मनाया श्रम उत्सव

निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा में पंचदिवसीय श्रम उत्सव का आयोजन सरपंच सविता राठी के सानिध्य में में हुआ। मेट भंवरलाल, रामूराम, जुगल, कमल, राजाराम को दिये गये पंचायत समिति के दिशा निर्देशों के तहत सभी नरेगा श्रमिक अपने स्वीकृत कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा तीन दिन द्रोणांचल गौशाला में ०६ बीघा जमीन को पूर्णतया साफ कर पत्थर व कचरे को हटाया गया।

द्रोणांचल मोक्ष धाम, सरकारी अस्पताल को भी झाड़-झंकाड़ से मु1त किया गया। पंच दिवसीय श्रम उत्सव में सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने श्रमदान किया। इस दौरान महिलाओं ने पार6परिक गीत गाते हुए नृत्य कर इसका आनन्द लिया। श्रम उत्सव के दौरान वृक्ष पूजन कर पर्यावरण सुरक्षित रखने की शपथ ली तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करते हुए भजन गाये।

श्रम का महत्व बताते हुए सरपंच सविता राठी ने कहा कि माटी के कण में श्रम के पसीने की बूंद मिश्रित हो जाती है, वह कण स्वत: ही चंदन बन जाता है। काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, हमें काम करना है, यही बड़ा बनाता है। इस अवसर पर उपसरपंच गणपतदास स्वामी, पंच देदाराम, पंच खुसलाराम, पंच खेताराम, भेराराम मेघवाल, पंच विक्रम, पूसाराम प्रजापत, त्रिलोकराम, श्याम लाहोटी, भगवान जाखड़, बजरंगदास, गंगासिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here