सरपंचों ने सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

सुजानगढ़ व बीदासर के सरपंचों द्वारा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम विकास अधिकारी को एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में सरपंचों ने ग्राम पंचायतों में ई टेण्डर की जगह ऑफ लाइन टेण्डर प्रक्रिया अपनाने, ग्राम पंचायतों में प्रचलित रास्तों के नियमन का अधिकार पंचायत को देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन का अधिकार ग्राम पंचायत को देने, राज्य वित आयोग की राशि शीघ्र जारी करने, कोविड 19 के आपदा काल में सरकार द्वारा जारी सहायता राशि को पचास हजार से बढ़ा कर पांच लाख रूपये करने तथा पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की सक्षम स्तर से स्वीकृति दिलवाने की मांग की गई है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व गोपालपुरा सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, लुहारा सरपंच नरेन्द्र बेनीवाल, जोगलसर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम कस्वां, कल्याणसर सरपंच विकास सारण, बैरासर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल दूसाद, साण्डवा सरपंच संजय कुमार मेघवाल, ढ़ाणी कालेरान सरपंच धर्मवीर, ढढ़ेरू भामूवान सरपंच सुरेश खेरिया सहित अनेक सरपंचगण व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here