रतनगढ़ जंक्शन पर कोचिंग टर्मिनल स्थापित करने की मांग

दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र के माध्यम से रतनगढ़ जंक्शन पर कोचिंग टर्मिनल स्थापित करने तथा वाशिंग लाइन व पिट लाइन के निर्माण की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में बीकानेर डिवीजन के तहत आने वाले समस्त कोचिंग टर्मिनल जैसे बीकानेर, लालगढ़, हिसार व श्री गंगानगर अपनी पूर्ण क्षमता में होने की वजह से वंहा से नई ट्रेनों का संचालन असंभव है। अत: भविष्य की संभावना व बढ़ते यात्री भार को देखते हुए बीकानेर डीवीजन के रतनगढ़ जंक्शन को अतिरिक्त कोचिंग टर्मिनल स्थापित किया जाना उपयुक्त है।

पत्र में यह भी लिखा है कि रतनगढ़ जंक्शन चुरू, झुन्झनू, बीकानेर, सीकर व नागौर जिलों का मध्य स्थल होने की वजह से इन जिलों के लोगों को भी इसका फायदा मिल सकेगा। साथ ही दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, अजमेर जैसे बड़े स्टेशनों को ट्रेफिक जाम से निजात मिल सकेगी क्योंकि जो ट्रेनें इन स्टेशनों पर 8 से 15 घंटो तक लाइ ओवर रहती है। वे ट्रेनें आसानी से रतनगढ़ जंक्शन पर दो कोंचिग ट्रर्मिनल बनने के बाद बढ़ाई जा सकती है। जिससे भविष्य में रेलवे को लाभ होने की संभावना है। पत्र की प्रति रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमेन व सांसद राहुल कस्वां को भेजी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here