
भाजपा कार्यालय में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कार्यालय के सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण में योगदान देने वाले भामाशाहों एवं कोरोना काल में गरीब, मजदूर और मजबूर की मदद करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कोरोना एवं टिड्डी संकट से निपटने में राज्य सरकार की विफल रहने का आरोप लगाया। राठौड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार ने टिड्डी से निपटने के लिए 16 करोड़ रूपये राज्य सरकार को दिये हैं। लेकिन सरकार टिड्डी से निपटने में विफल रही है।
जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पार्टी के लिए एकजुट हो कर कार्य करने का आह्वान किया। मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति डॉ. विजयराज शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, बी.एल. भाटी, नागौर जिला अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडिंट, विष्णुदत त्रिवेदी मंचासीन थे।
संचालन एड. मनीष दाधीच ने किया। कार्यक्रम में वैद्य घेवरचंद गुर्जर, सांवरमल अग्रवाल, विजयसिंह बोरड़, नवरतन पुरोहित, मदनलाल सैन, कैलाश सराफ, अंजनीकुमार रांकावत, सन्तोष कुमार बेडिय़ा, बंशी गुर्जर, राजूसिंह भाटी, प्रकाश मायछ, नागेश कौशिक, सुनील स्वामी, गौरव इन्दौरिया, विजय चौहान, पुरूषोत्तम शर्मा, सुभाष ढ़ाका, अमरचंद भाटी, गणेश मण्डावरिया, मनोज पारीक, बनवारी ढ़ाका, सत्यनारायण चाण्डक, कमल दाधीच, राजकुमार पारीक, विक्रमसिंह बीदावत, मदनलाल तंवर, दीपक कौशिक, शाकिर खान बेसवा, चन्द्रप्रभा सोनी, सुमन सामरिया, राधा प्रजापत, सुषमा रांकावत, सौभाग कंवर, मुकेश जोशी, दिलीप धवल, कमल डागा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।