
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर को ज्ञापन सौैंपकर रोस्टर रजिस्टर का संधारण होने तक शिक्षा विभाग में जारी पदोन्नति प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षा विभाग में वर्तमान जारी पदोन्नति की प्रक्रिया को स्थगित करने तथा अनुसूचित जाति व जन जाति के जो कार्मिक पदोन्नति से वंचित रह रहे हैं, उन्हे शामिल करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में दीपाराम साण्डेला, पुरूषोत्तमलाल चौहान, रामचन्द्र, भंवरलाल पाण्डर, सन्तोष सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।