
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ सम्पर्क कार्यक्रम का आगाज किया गया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के सानिध्य एवं कार्यक्रम संयोजक खुशीराम चान्दरा के नेतृत्व में बूथ संख्या 193, 194 व 195 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र की प्रतियां वितरित की गई।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, अंजनीकुमार रांकावत, सुरेन्द्र रांकावत, भवानी रांकावत, एड. मनीष दाधीच, पूर्व पार्षद बंशी गुर्जर, मदनलाल भारी, लीलाधर खण्डेलवाल, विजय चौहान, रिछपाल बिजारणियां, डॉ. शंकर जिलोया, भवानीसिंह, प्रमोद गुर्जर, हंसराज नायक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर घर-घर जा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र की प्रतियां वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक खुशीराम चांदरा ने बताया कि शहर के सभी 67 बूथों पर यह कार्यक्रम किया जायेगा।