भाजयुमो ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पूतला

चीन द्वारा एलएसी पर भारतीय जवानों पर किये गये कायरना हमले के विरोध में भाजयुमो द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पूतला फूंका गया। भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने देश के वीर जवानों एवं अमर शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाये तथा चीन की इस कायरना हरकत पर उसके खिलाफ जम कर नारेबाजी की। चीन के राष्ट्रपति का पूतला फूंकने से पहले अमर शहीदों के चित्र पर उपस्थितजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह लगातार हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमारे वीर जवानों एवं देश की मजबूत सरकार के कारण उसके मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

इसी बौखलाहट में उसने कायरना हरकत की, जिसमें हमारे बीस जवान शहीद हो गये। गुर्जर ने कहा कि हमारा देश चीन से किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं है। हम शांति का जवाब शांति से और गोली का जवाब गोली से भी देना जानते हैं। इस अवसर पर नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद विनोद सोनी, पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, भाजपा महामंत्री भंवरलाल गिलाण, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कमल दाधीच, लीलाधर खण्डेलवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गंगाधर लाखन, भाजयुमो उपाध्यक्ष बसन्त दाधीच, भींवराज प्रजापत, मोनू गहलोत, हंसराज नायक, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, विकास गुर्जर, राजकुमार पारीक, नरेन्द्र स्वामी, सुरेन्द्र रांकावत, मूलचन्द बिनावरा, पुखराज, धनराज, सुनील स्वामी, नागेश कौशिक, मुरलीधर सिंधी सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here