
अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजयुमो ने उपखण्ड कार्यालय पर हल्ला बोल करते हुए सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लालटेन व हाथ की पंखी लेकर प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना भी दिया। इसके पश्चात नायब तहसीलदार खींवाराम को ज्ञापन सौंप कर अघोषित बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही पुराने लोहे के पोल बदलने, झूलते तारों को खींचवाने, तीन महीनों का बिजली बिल माफ करने, आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की तथा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने तथा संतोष जनक जवाब नहीं देने के आरोप भी लगाये।
भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, रतनलाल नायक, लीलाधर खण्डेलवाल, कमल दाधीच, गंगाधर लाखन, रोहित लाटा, विश्वनाथ बारवासा, मोनू गहलोत, भींवराज प्रजापत, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, हंसराज नायक, भागीरथ गुर्जर, कुलदीपसिंह भाटी, सोनू स्वामी, सुरेन्द्र, संजय बिनावरा, राजूसिंह भाटी, गोपाल गुर्जर, कमल गुर्जर, मनोज गुर्जर, जितेन्द्र सैनी, विश्वदीपक काछवाल, रविन्द्र टेलर, सुभाष प्रजापत, विकाससिंह, धनंजय ढ़ाका, राजकुमार टेलर सहित अनेक कार्यकर्ता प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने में शामिल थे।