102 वर्षिय भागवत मर्मज्ञ पं. नथमल जोशी का निधन

शहर के वयोवृद्ध विद्वान भागवत मर्मज्ञ पं. नथमल जोशी का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जीवन पर्यन्त सामाजिक सेवा से जुड़े रहने वाले पं. जोशी के निधन से गौड़ समाज ही नहीं पूरे सुजानगढ़ को अपूर्णीय क्षति हुई है। कथावाचक के रूप में पहचान रखने वाले स्व. जोशी की अंतिम यात्रा भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, गौड़ समाज अध्यक्ष बृजमोहन सुरोलिया सहित अनेक विद्वान पण्डितजन एवं गणमान्यजनों ने शामिल होकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here