मास्क पर बनाया अपना चेहरा

शहर के प्रतिभाशाली पेंटर कन्हैयालाल स्वामी ने अपने चेहरे की तरह हूबहू मास्क बनाकर पहना तो देखने वाले सभी लोगों ने दाँतो तले ऊँगली दबा ली। देखने वालों को आश्चर्य हुआ की मास्क है या वास्तविक चेहरा। अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत कुमार पथानिया ने बधाई देते हुए कहा की सूजानगढ़ शहर के लिए यह गौरव की बात है कि इस प्रकार की प्रतिभा हमारे शहर में है।

पेन्टर कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि उसे यह प्रेरणा लॉकडाउन के समय उसकी पुत्रियों रवीना, पायल ओर नंदिका से मिली कि मास्क लगाने पर चेहरा छिप जाता है तो क्यूं न कुछ ऐसा किया जाए कि सरकार की एडवाइजऱी का पालन भी हो जाए ओर चेहरा भी ना छीपे। इसलिए मास्क पर अपना चेहरा ही बना डाला। शहर की इस प्रतिभा को सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय सुजानगढ़ की प्राचार्य डॉ साधना सिंह, प्रशासक डॉ के.बी. शर्मा, उप प्राचार्य डॉ जयश्री सेठिया, नगरपरिषद उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, राजेंद्र पथानिया, अवतार पथानिया एवं दीपक बागड़ा ने बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here